News

सेवापुरी : कर्मचारियों को आग से बचाव की दी गई जानकारी

Share News
4 / 100

सेवापुरी। अक्षय पात्र फाउंडेशन परिसर में मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत के निर्देशानुसार गुरुवार को फायर सर्विसेज चेतगंज टीम दीपक सिंह अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के नेतृत्व में अक्षय पात्र फाउंडेशन के कर्मचारियों को आग से बचाव की जानकारी दी गई इस दौरान विभाग,वितरण गुणवत्ता,रख रखाव,भंडारण खरीद सहित आग से बचाव और आग लगने पर क्या करें जैसे विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। आगे अग्निशमन प्राथमिक उपकरणों के प्रयोग के बारे में बताया गया और आग लगाकर प्राथमिक उपकरणों के प्रयोग कर बारे में जानकारी दी गई

वही संस्था में कार्यरत कर्मचारियों से चलवा कर प्रशिक्षण भी दिया गया।इस मौके पर संस्था के लगभग 120 अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।इस दौरान फायर विभाग से खुर्शीद अहमद,राम प्रताप सिंह,मृत्युंजय सिंह,वही अक्षय पात्र से संजय कुमार,जेपी यादव,शंभू झा,वीरेंद्र कुमार,नवीन तिवारी,प्रियांशु मिश्रा, ऋतुजा वाजपेई,मनीष शर्मा,अवधेश बी गौंड,अश्विनी दीक्षित,अभिषेक मिश्रा,विकाश तिवारी,मयंक मिश्रा उपस्थित रहे।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *