ऋषभ पंत का अंगूठा हुआ फ्रैक्चर, डेढ़ महीने के लिए हुए टीम इंडिया से बाहर
दिल्ली. ऋषभ पंत चोट की वजह से 6 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन पंत को बैटिंग के दौरान चोट लगी थी.अब वह इस सीरीज में आगे नहीं खेल पाएंगे. बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के दाएं पैर की अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. पंत को डॉक्टर ने लगभग डेढ़ महीने आराम करने की सलाह दी है. भारत को पंत चोटिल होने से बहुत बड़ा झटका लगा है. पंंत इस सीरीज में शानदार बैटिंग कर रहे थे. चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर वह चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा.पंत को बहुत तकलीफ में देखा गया. वह खुद से चल भी नहीं पा रहे थे.जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया जहां उनका स्कैन हुआ.
एक न्यूज चैनल के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि ऋषभ पंत के स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर की खबर आई है. वह कम से कम 6 सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम देख रही है कि क्या उन्हें पेन किलर देकर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है. लेकिन जिस तरह से पंत मैदान पर कराहते हुए दिखाई दिए. उससे लगता नहीं कि वो दोबारा बैटिंग के लिए उतर पाएंगे क्योंकि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं.
68वें ओवर की चौथी गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल हुए. क्रिस वोक्स की के इस ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत रिवर्स स्वीप खेलना चाहते थे. लेकिन वह गेंद को सही से कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद बल्ले से मिस होकर सीधे उनके पैर पर जाकर लगी. पंत इसके बाद काफी देर तक दर्द से कराहते हुए नजर आए. चोट लगने के बाद तुरंत बाद ही फिजियो मैदान के अंदर आए और उन्होंने काफी देर तक उनसे बात की. बाद में एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी चोट का स्कैन कराया गया. गेंद लगने के बाद पंत के पैर में सूजन आ गई और खून निकलने लगा. वह पैर पर भार नहीं दे पा रहे थे.
पंत हाल में चोट से उबरे थे. इससे पहले उन्हें उंगली में चोट लगी थी. लेकिन अब उनके पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है. भारतीय टीम को इस सीरीज में बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम पहले ही सीरीज में पिछड़ रही है. उसके बाद पंत का चोटिल होना 440 वोल्ट के झटके के समान है.