रोटरी क्लब खुर्जा सिटी ने मनाया बाल दिवस
खुर्जा , रोटरी क्लब खुर्जा सिटी ने बाल दिवस पर सेवा कार्य प्रोजेक्ट किया गया। जिसके अंतर्गत पानी की टंकी नंबर एक के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में जाकर वहां उपस्थित 80 बच्चों के मध्य टॉफी/चॉकलेट/बिस्किट/नटखट/लॉलीपॉप/केक के पैकेट क्लब द्वारा वितरित किए गए । साथ ही रो. तरुण बंसल जी द्वारा सभी बच्चों को एक-एक जोड़ी जुराब तथा रो. विनोद आहूजा जी द्वारा सभी बच्चों को एक-एक पेंसिल बॉक्स भी अपनी तरफ से प्रदान किए गए। बच्चों ने बहुत ही उत्साह पर पूर्वक इस भेंट को स्वीकार कर हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस का पर्व मनाया।
सर्वप्रथम बच्चों द्वारा अपनी दैनिक प्रार्थना की गई तत्पश्चात क्लब के सदस्यों को बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गया गया । सभी बच्चों ने लाइन बनाकर क्लब द्वारा वितरित की जाने वाली सामग्री ग्रहण की । सामग्री प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उनके चेहरे पर आई मुस्कान हम सभी रोटेरियन बंधुओं को एक आशीर्वाद बनाकर प्राप्त हुई।
कार्यक्रम संयोजक के रूप में रो. मनीष जिंदल व रो. सौरभ अग्रवाल सारे कार्य को बखूबी संभाला। कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश अरोरा, सचिव रोहित अग्रवाल, रो. अनिल बठला जी, रो. तरुण बंसल जी, रो. सचिन बंसल जी, रो. लितेश्वर शर्मा जी, रो. विनोद आहूजा जी उपस्थित रहे। क्लब द्वारा विद्यालय में उपस्थित शिक्षक गणों को क्लब का स्मृति चिन्ह मां तुलसा जी का पौधा भेंट किया गया । साथ ही वहां उपस्थित मिड डे मील बनाने वाली महिलाओं को भी भेंट देकर सम्मानित किया गया ।

