Latest

होली महापर्व परस्पर प्रेम और सौहार्द का प्रतीक : शिवदान फागणा

Share News
1 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। जिला पार्षद प्रतिनिधि एवं जीएसएस अध्यक्ष शिवदान फागणा भाजपा नेता के जन्मदिन पर शनिवार को संत सम्मेलन व होली स्नेह मिलन समारोह काला कोटा के पूज्यनिय संत श्रीमद बाहुबल द्वाराचार्य पीठाधीश्वर बलदेवाचार्य महाराज दाऊधाम एवं हरिकिशनपूरा डूंगरी श्रवणदास जी महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सांधु संतों व वरिष्ठ नागरिकों का माला व साफा फहनाकर तथा प्रतिक चिंह भेंट कर सम्मान किया गया।

इस दौरान वक्ताओं ने समाज में पनप रही कुरीतियों को छोडकर नई दिशा में समाज को आगे ले जाने, दहेज व नुक्ता प्रथा को बन्द करने, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के लक्ष्य का पालन करने, कन्या भुरण हत्या पर रोक लगाने आदि पर विचार व्यक्त किये। वहीं जीएसएस अध्यक्ष शिवदान फागणा ने कहा कि होली महापर्व परस्पर प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। इस महापर्व के दौरान उत्साह से लवरेज किसानों के साथ ही साथ हिंदू समाज नए संवत का स्वागत करता है। विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने कहा कि होली समाज को एक सूत्र में जोड़ने का काम करती है। वहीं जिला प्रमुख रमा चौपड़ा ने कहा कि होली का महापर्व सभी नर नारियों के लिए उमंग और उत्साह का माहौल लेकर आता है। हम सभी लोगों को इस पर्व से सीख लेने की आवश्यकता है। अंत में पंगत प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान बाबूदास महाराज, रामपाल दासजी, शंकर नाथजी, रामाकांत दासजी, गोपाल दासजी, बलराम दासजी, राम-लखन दासजी, मुरली दासजी, जानकीदास महंत गुरुचरण दास आचार्य, जिला पार्षद विजय मीणा, जोधुला सरपंच कालुराम, पुरावाला सरपंच महेंद्र रातावाल, मैंड सरपंच मनोज बिना रातावाल, पालड़ी सरपंच किशोर कुमावत, नवरंगपुरा सरपंच मिनाक्षी देवी समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *