google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

रोटरी क्लब खुर्जा सिटी द्वारा विश्व पेपर बैग डे पर जागरूकता अभियान चलाया

खुर्जा, रोटरी क्लब खुर्जा सिटी द्वारा विश्व पेपर बैग डे पर पर्यावरण सुरक्षा के लिए जन जागरण अभियान के तहत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में दुकानदारों से वह जनता जनार्दन से पॉलिथीन ना इस्तेमाल करने की अपील की गई दुकानदारों से पेपर बैग या कपड़े के बैग में सामान रख कर देने को कहा गया वह जनता से निवेदन किया गया कि वह प्रयास करें कि घर से थैला लेकर के चलें यह हमारी पौराणिक परंपरा भी है इस अभियान के तहत सब्जी मंडी बाजार बाजार सराफा पसारा बाजार मैं जंन संपर्क किया गया कार्यक्रम के संयोजक श्री अनुज बंसल रहे।रोहित सिंघल जी ,लितेश्वर शर्मा जी ,अरुण जैन जी ,विवेक अग्रवाल जी ,तरुण बंसल जी, दीपांशु बंसल जी ,अनुज बंसल जी, प्रेम प्रकाश अरोरा जी, अनिल बाठला जी का सहयोग रहा

रोटरी क्लब खुर्जा सिटी का यह 25 वा वर्ष है जिसमें क्लब ने जन जागरण में जन सेवा के 101 प्रोजेक्ट करने का निर्णय लिया है बड़े प्रोजेक्ट की सूचना आपको फोन के माध्यम से भी हम देने का प्रयास करेंगे परंतु छोटे-छोटे प्रोजेक्ट को हम व्हाट्सएप के माध्यम से ही सूचित करेंगे आपसे विनम्र आग्रह की कार्यक्रमों में अपना सहयोग प्रदान कर जन जागरण में सेवा की कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाएं जिससे लोगों को समझ में आए यह प्रोजेक्ट भी होते हैं और यह कार्य भी संस्थाओं के द्वारा किए जा सकते हैं। आपका हमेशा की तरह सहयोग प्रदान रहेगा इसी आशा के साथ

विश्व जनसंख्या दिवस पर एक व्हाट्सएप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका रिजल्ट अभी अपेक्षित है जिसमें भागीदारी लेने वाले क्लब के सदस्य वह बाहर के क्लबोन के सदस्यों की संख्या जिन्होंने भागीदारी ली है अभी सुनिश्चित नहीं हो पाई है क्योंकि ऑनलाइन प्रतियोगिता थी जिसका रिजल्ट 20 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ घोषित किया जाएगा

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *