Live News

रोटरी क्लब खुर्जा शक्ति ने तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया

खुर्जा में रोटरी क्लब खुर्जा शक्ति द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का रंगारंग आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर तीज की पारंपरिक विरासत को जीवंत किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष रो. पायल गौड़ रहीं। उनकी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की। मुरादाबाद से आईं विशिष्ट अतिथि तृप्ति रस्तोगी ने आयोजन की सराहना की। उन्होंने इसे सामाजिक और सांस्कृतिक सौहार्द का सुंदर उदाहरण बताया।

कार्यक्रम का संयोजन वैशाली बंसल और रिंकी बंसल ने सफलतापूर्वक किया। तीज से जुड़ी शाही अंदाज़ प्रतियोगिता में महिलाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। आकर्षक पारंपरिक परिधानों और नृत्य से कार्यक्रम सराबोर हो गया। क्लब की महिलाओं ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति और पारंपरिक वेशभूषा से सभी का मन मोह लिया। प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम के अंत में शैफाली दादू और सारिका बंसल ने सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने ऐसे आयोजनों को महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक विरासत के संवर्धन में महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर नीता बंसल, शिल्पी टंडन, सोनी सिंघल, अंशिता गर्ग, शिवांगी शर्मा, डॉ. पूजा सिंघानिया, श्वेता अग्रवाल, हेमा वर्मा, हेमलता वार्ष्णेय, रचना अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *