महाकुंभ में न्यूक्लियर अटैक से सेफ्टी प्लान, नरौरा के परमाणु केंद्र में 10 डॉक्टर ट्रेनिंग ले रहे
प्रयागराज, महाकुंभ में 30 करोड़ लोग प्रयागराज आएंगे। आतंकी मूवमेंट के मद्देनजर पुलिस प्रशासन तैयारी कर रहे हैं। न्यूक्लियर, रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और एक्सप्लोसिव हमले से बचाव के लिए 10 डॉक्टरों की टीम को नरौरा परमाणु केंद्र भेजा गया है। ट्रेनिंग दिलाई जा रही है। डॉक्टरों की ट्रेनिंग के साथ ही अस्पतालों में ऐसे हालातों से निपटने के इंतजाम हो रहे हैं।
10 डॉक्टरों की टीम नरौरा परमाणु केंद्र में ट्रेनिंग ले रहे करोड़ों की भीड़ वाले धार्मिक मेला महाकुंभ में साजिशों से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इसे लेकर केंद्रीय एजेंसियों और यूपी सरकार में मंथन हुआ। इसके बाद रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर और एक्सप्लोसिव हमने के मद्देनजर तैयारी तेज की गई है।
डॉक्टरों की टीम को सीबीआरएनई का प्रशिक्षण दिया जाने लगा है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को प्रशिक्षण के लिए यूपी के बुलंदशहर स्थित नरौरा परमाणु केंद्र भेजा गया है। नरौरा परमाणु केंद्र में चिकित्सकों को ट्रेनिंग दी जा रही है कि यदि रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर और एक्सप्लोसिव का हमला हुआ, तो क्या करना होगा? किस प्रकार से लोगों की जान की रक्षा करनी है? फिलहाल 10 डॉक्टरों का दल नरौरा परमाणु केंद्र में ट्रेनिंग ले रहा है।