सहारनपुर : तेज रफ्तार डंपर ने पूरे इलाके को दहला दिया
सहारनपुर: सहारनपुर में गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के सैयद माजरा गांव में सोमवार सुबह हुए एक भीषण हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. गांव से निकले एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत उस समय हो गई, जब खनन सामग्री से भरा तेज रफतार डंपर अचानक नियंत्रण खोकर कार पर पलट गया. हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह पिचक गई और उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. हर तरफ चीख पुकार मच गई और पूरे गांव में मातम पसर गया. सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया.
सूचना पर सीओ सदर, थाना प्रभारी और भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू करवाया. यातायात प्रभारी भी टीम के साथ पहुंचकर जाम खुलवाने में जुटे हुए हैं. पुलिस जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त कार और डंपर को हटवाने की कोशिश कर रही है. वहीं शवों को निकालने का काम जारी है.
ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में खनन सामग्री से भरे भारी वाहनों की तेज रफ्तार अक्सर हादसों को अंजाम देती है, लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं करता. गुस्से में आए ग्रामीणों ने मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग की है और कुछ लोग वहीं धरने पर बैठने की तैयारी में हैं.
फिलहाल पुलिस ने हालात को नियंत्रित कर लिया है और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है. इस भीषण हादसे ने परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया है.

