साईं परिवार द्वारा शहर के लिए है ऐतिहासिक कार्यक्रम – बटेश्वर मेहता
हजारीबाग – साईं परिवार हज़ारीबाग़ के द्वारा कानी बाजार के मुनका बगीचा में साईं बाबा के महासमाधि के अवसर पर साई कथा के साथ साईं लीला महानाट्य में शामिल हुए बटेश्वर प्रसाद मेहता। बता दें कि साईं भजन सम्राट व कथा वाचक गुरुजी प्रवीण महामुनि के द्वारा शिर्डी से आये साईं कथा भजन और भण्डारा के साथ झांकी का विशेष आयोजन त्रिदिवसीय कार्यक्रम किया गया। जो कि अपने आप में ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा। इसमें हजारीबाग के तमाम श्रद्धालु ने बाबा के भक्ति का प्रवचन सुनकर आनंद लेते हुए प्रसाद ग्रहण किया।