सेवानिवृत होकर घर लौटे भारतीय सैनिक का सम्मान
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। जयपुर उत्तर एससी मोर्चा जिला महामंत्री पावटा निवासी बद्री प्रसाद चौहान के नेतृत्व में भारतीय सेना से सेवानिवृत होकर घर लौटे हवलदार जगदीश प्रसाद सांखला का ग्राम नवरंगपुरा बालेसर में स्वागत जुलूस निकालकर ग्रामीणों द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। वर्तमान में मध्यप्रदेश के सागर जिला स्थित भारतीय सेना की 06 महार रेजीमेंट में लगातार 24 वर्षो तक सेवा देने वाले जगदीश प्रसाद ने देश के विभिन्न मोर्चाे पर अपनी सेवायें दी।
वहीं सेवानिवृत सांखला की धर्म पत्नी सजना देवी को भी इस अवसर पर शोल उड़ाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर कमलेश चौहान, जेपी गुर्जर, ज्ञानचंद सांखला, सुरेश नारनौलिया, अजय चौहान, विजय पंवार, हंशराज सांखला, अमित चौहान, शिशराम जाट, मुकेश कुमार, रोहित, सतीश समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।