Hindi News LIVE

समाजवादी पार्टी के लोकसभा एटा-कासगंज के प्रत्याशी देवेश शाक्य ने किया भव्य रोड शो

Share News
4 / 100

एटा (प्रशान्त कुमार यादव), टोल प्लाजा मलावन से लेकर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर मिठाई और फूलमाला के साथ हुआ स्वागत । सपा प्रत्याशी के काफिले में सैकड़ों वाहनों का दिखा काफिला सपा प्रत्याशी के रोड शो में पुलिस बल रहा मौजूद।

इस कार्यक्रम मे मुख्यत: उपस्थित रहे जिलाध्यक्ष “परवेज जुवैरी” जिला महासचिव “भूपेंद्र प्रजापति”, पूर्व जिलाध्यक्ष “अशरफ हुसैन” मारहरा पूर्व विधायक “अमित गौरव यादव (टीटू)” मारहरा पूर्व ब्लाक प्रमुख “अनिल कुमार यादव”, “लोधी रामसेवक पहलवान” मारहरा विधानसभा महासचिव “ग्रीश यादव पूर्व प्रधान”, जिला पंचायत सदस्य “अनिल चौधरी”, “ब्रजेश यादव पूर्व प्रधान “, मानवेन्द्र यादव आदि हजारो कार्यकर्ता।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *