संभल : अश्लील रील बनाने वाली 2 बहनों समेत 4 अरेस्ट
संभल में अश्लील कंटेंट वाली रील बनाने के आरोप में 3 युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया गया। इनमें संभल की 2 सगी बहनें, अमरोहा की एक युवती और युवक शामिल हैं। युवतियों का कहना है- लग्जरी लाइफ जीने और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अश्लील रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थीं। इससे हर महीने 50 हजार रुपए कमाई हो जाती थी।
फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए गाली-गलौज का इस्तेमाल करती थीं। पुलिस ने चारों आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इस दौरान तीनों युवतियां चेहरा छिपाती नजर आईं। इस पर वहां मौजूद लोगों ने कहा- अब शर्माने की क्या बात है? सोशल मीडिया पर तो खूब गंदा-गंदा बोलती हो। वहां तो नहीं शर्माती।
जानिए पूरा मामला
13 जुलाई की दोपहर मंसूरपुर चौकी प्रभारी मोहित चौधरी शाहबाजपुर कला गांव में गश्त पर पहुंचे। वहां एक जगह भीड़ लगी थी। उन्होंने ग्रामीणों से पूछा, तो उन्होंने बताया कि गांव की दो युवतियां “महक परी” नाम की इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील वीडियो पोस्ट करती हैं। इसका बच्चों और महिलाओं पर बुरा असर पड़ रहा।
पुलिस जांच में पता चला कि शाहबाजपुर कला गांव में रहने वाली मेहरुल निशा उर्फ परी, उसकी छोटी बहन महक के अलावा अमरोहा की हिना और जर्रार आलम अश्लील रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। SI मोहित चौधरी ने चारों के खिलाफ 13 जुलाई को ही असमोली थाने में FIR दर्ज कराई।
मामला दर्ज होते ही दोनों बहनें फरार हो गईं। 15 जुलाई को पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद चंदौसी कोर्ट में पेश किया, जहां जस्टिस आदित्य सिंह ने चारों को जमानत दे दी।
आलम के खिलाफ पहले से छेड़खानी का केस पुलिस के मुताबिक, आलम, महक और परी का दोस्त है, जबकि हिना उसकी गर्लफ्रेंड है। आलम के खिलाफ पहले भी छेड़खानी का एक मुकदमा दर्ज है। इसमें उसे जुर्माना लेकर छोड़ा गया था।
चांदी पीटने का काम करता है परिवार, 4.67 लाख फॉलोअर्स महक और परी के पिता चांदी पीटने का काम करते हैं। परिवार में माता-पिता के अलावा 11 भाई-बहनें हैं। महक-परी 2 साल से रील्स बना रही हैं। दोनों अब तक इंस्टाग्राम पर 546 पोस्ट कर चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख 67 हजार फॉलोअर्स हैं।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा- सोशल मीडिया पर अपनी बात रखना हर व्यक्ति का अधिकार है। लेकिन, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं कि कानून को तोड़ा जाए। समाज में ऐसे कृत्य बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।