सांसद खेल महोत्सव-2025 का गोला से हुआ विराट आगाज़
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचो विधानसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंडों के खिलाड़ियों के उत्थान और सहयोग के साथ उन्हें बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर लगातार दूसरी साल सांसद खेल महोत्सव-2025 के आयोजन का संकल्प लिया है। पूर्व निर्धारित तिथि के अनुरूप मंगलवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोला प्रखंड स्थित पुरबडीह फुटबॉल मैदान, गोला से सांसद खेल महोत्सव 2025 का विधिवत आगाज पूरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए कर दिया। सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रथम चरण का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में यहां खुद सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल,गोला भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू साव, बरलंगा भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, भाजपा जिला महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि सरदार अनमोल सिंह, स्नेहलता चौधरी, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी, सीसीएल के सांसद प्रतिनिधि रंजीत पांडेय, नमो खेल श्रृंखला के संयोजक राजेश तिवारी उर्फ़ बंटी तिवारी, जयप्रकाश, मुकेश साहू, शिव कुमार, भाजपा जिला आईटी संयोजक प्रवीण कुमार सोनू, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. आलोक सिंह, पंचम चौधरी, विजय ओझा, धीरज साहू, मनोज महतो, रवि हाजरा, जितेंद्र साहू, संतोष कुशवाहा, ललन कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा सहित
सहित अन्य लोगों ने सामूहिक रूप से मशाल जलाकर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में की मारकर किया। इस दौरान मैदान में रंग-बिरंगे नमो जर्सी से लैस विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों ने मसाला के साथ मार्च पास्ट किया। खिलाड़ियों के चहलकदमी और उनके उत्साह से पूरा मैदान नमो-नमो के नारों के साथ आतिशबाजी की गूंज और खिलाड़ियों एवं दर्शकों के तालियों की गूंज से गुंजायमान हो उठा। इस दौरान रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने उक्त टूर्नामेंट के आयोजन समिति की ओर से उपस्थित लोगों और खिलाड़ियों को नशा मुक्त जीवन जीने और अन्य लोगों के बीच भी इस संदेश को अपने स्तर से फैलाने का शपथ दिलाया। इसी मैदान से जुड़े पूर्व फुटबॉलर रहें स्व. सचिन महतो के आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन भी सभी ने टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान रखा ।
नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रथम चरण में गोला प्रखंड क्षेत्र के कुल 52 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों के सभी खिलाड़ियों को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से आकर्षक नमो जर्सी और हरेक टीम को फुटबॉल भेंट किया गया। सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा इस टूर्नामेंट के विजेता को नगद 25,000 रुपए की राशि के साथ बेहद आकर्षक नमो मेडल एवं ट्रॉफी और विजेता टीम को नगद 15,000 रुपए के साथ आकर्षक नमो मेडल और ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा।
टूर्नामेंट के उद्घाटन से पहले और उद्घाटन के दौरान सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों के स्वागत में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र बरलंगा के सरकडीह की स्व.गोपाल महतो जी के नाम से प्रख्यात बाघ नाच टीम द्वारा नगाड़े की थाप के साथ मनमोहक बाघ नाच के साथ किया गया।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि बतौर विधायक मैंने हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र से साल 2016 में इसकी शुरुआत की थी लेकिन कालांतर में इस टूर्नामेंट की ख्याति पूरे लोकसभा क्षेत्र में गूंजी और अब पिछले दो वर्षों से निरंतर सांसद खेल महोत्सव के तहत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा और चतरा जिले में पड़ने वाले सभी प्रखंडों में आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 883 टीमों के 13,245 खिलाड़ियों का समागम पूरे लोकसभा क्षेत्र में इस टूर्नामेंट के माध्यम से हुआ था और वर्तमान वर्ष करीब 1500 टीमों के साथ 22,500 खिलाड़ियों का महासमागम होना सुनिश्चित है। करीब दो महीने तक हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र के 22 प्रखंडों में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज गोला की धरती से हुआ है। सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि स्वस्थ तन के लिए स्वस्थ मन का होना बेहद जरूरी है और इसके लिए खेल एक बेहतर माध्यम है। उन्होंने युवाओं से नशामुक्त होकर अनुशासित तरीके से खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का संदेश देते हुए कहा कि नशा को कहो ना और खेल के मैदान से जुड़कर अपने जिंदगी को खुशनुमा बनाओ।
उक्त टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच
एसएफएसी रोला टीम बनाम टीएफसी जाराडीह टीम के बीच खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के उद्घाटन के पश्चात झमाझम बारिश में भी खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर दिखा ।
टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में रेफरी उत्तम कुमार, संतोष कुमार, कार्तिक साव, प्रताप ठाकुर, योगेश हेंब्रम, भीम हांसदा, फुलेश्वर महतो, लच्छू महतो, विजय मरांडी, दीपक लेंड, गंगेश्वर महतो, मेघलाल करमाली, सुरेश दास, जितेंद्र बेदिया, लक्ष्मण करमाली, सुनील मुंडा, अनिल मुंडा, मिथलेश मुंडा, बालकिशून महतो, मोहित मुंडा रहे और उद्घोषक की भूमिका जितेंद्र कुमार ने निभाई। इस टूर्नामेंट के आयोजन समिति में
स्थानीय नमो आयोजन समिति गोला के अध्यक्ष सुभाष रजवार, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, गोला भाजपा मंडल बबलू साव, बरलंगा भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, गोला सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा, बरलंगा सांसद प्रतिनिधि मंशू बेदिया, गोला उपप्रमुख सह संरक्षक विजय ओझा, संरक्षक मनोज महतो, संरक्षक बद्री प्रसाद साहू, संरक्षक उत्तम प्रसाद कुशवाहा, संरक्षक सत्येंद्र महतो, उत्तम कुमार, सुभाष रजवार, सूरज वर्मा, महेश महतो, विकास मणि पाठक, विशाल कुमार, जितेंद्र साहू, प्रदीप कुशवाहा, प्रदीप महतो, जितेंद्र महतो, दीपक कुमार सिंह, रवि हाजरा, ललन कुशवाहा, संतोष महतो सहित अन्य लोग शामिल हैं ।