News

कौन हैं महिला DSP, जेल से छूटे पति ने लगाए आरोप, 2012 में पास की UPPSC

Share News

DSP Story, UPPSC Story: यह मामला है यूपी की डीएसपी श्रेष्‍ठा ठाकुर का. श्रेष्‍ठा उत्‍तर प्रदेश के उन्‍नाव की रहने वाली हैं. यूपी पुलिस की वेबसाइट uppolice.gov.in पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक 12 अगस्‍त 1984 को जन्‍मीं श्रेष्‍ठा ने पोस्‍ट ग्रेजुएट हैं. उन्‍होंने ग्रेजुएशन के बाद एमबीए किया. इसके बाद श्रेष्‍ठा ने वर्ष 2012 में यूपीपीएससी की परीक्षा पास की और उत्‍तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी बनीं. इसके पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्‍प है.

DSP Shreshthha Thakur: श्रेष्‍ठा ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि जब वह कानपुर से ग्रेजुएशन करने पहुंची तो उन्‍होंने देखा कि कॉलेज के बाहर अक्‍सर कुछ आवारा लड़के, आने जाने वाली लड़कियों से बदतमीजी करते थे. श्रेष्‍ठा को उनकी यह हरकतें ठीक नहीं लगी, लिहाजा उन्‍होंने पुलिस में इसकी कंप्‍लेन की हालांकि पुलिस ने उनकी इस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके बाद उनके मन में खुद पुलिस बनने का विचार आया और यहीं से पुलिस ऑफ‍िसर बनने का जुनून सवार हुआ.

परिवार ने दिया साथ
श्रेष्‍ठा ने जब पुलिस अधिकारी बनने की ठानी, तो उनके इस निर्णय को परिवार का भी समर्थन मिला. उनके पिता एसबी सिंह भदौरिया बिजनेसमैन हैं और उनके दो भाई हैं. श्रेष्‍ठा ने एक बार बताया था कि उनकी सफलता में उनके बड़े भाई मनीष प्रताप का काफी योगदान रहा. उन्‍होंने हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया, जिससे वह यूपीपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास कर पाईं. 2012 में यूपीपीएससी परीक्षा पास करने के बाद यूपी पुलिस में श्रेष्‍ठा नियुक्‍ति 25 अगस्‍त 2014 को हुई, जिसके बाद उन्‍हें 24 अगस्‍त 2016 को कंफर्म किया गया. 2017 में वह उस समय चर्चा में आईं थीं, जब वह बुलंदशहर में सर्किल ऑफ‍िसर के पद पर तैनात थीं. इस दौरान चालान काटने को लेकर उनकी एक पार्टी कार्यकर्ताओं से बहस हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद उनका ट्रांसफर बहराइच हो गया. यूपी पुलिस की वेबसाइट के मुताबिक 28 अक्‍टूबर 2021 को उनकी पोस्टिंग संभाली जिले में हुई.

श्रेष्‍ठा ने पुलिस की नौकरी ज्‍वाइन करने के बाद लड़कियों से संबंधित केसेज आने पर तुरंत एक्‍शन लेना शुरू किया, जिसके बाद वह लगातार चर्चा में रहीं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रेष्‍ठा ठाकुर ने 2018 में रोहित नाम के एक युवक से शादी की. आरोप है कि रोहित ने खुद को 2008 बैच का आईआरएस अधिकारी बताया था और रांची में कमिश्‍नर होने का दावा किया था, लेकिन शादी के बाद हकीकत पता चली कि यह सबकुछ फर्जी था.आरोप है कि शादी के बाद रोहित ने श्रेष्‍ठा के नाम पर वसूली शुरू कर दी. जब उन्‍हें इसका पता चला तो उन्‍होंने 2 साल बाद पति को तलाक दे दिया. उसके बाद भी रोहित ने उनके नाम पर फ्रॉड किया, तो उन्‍होंने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया.

जेल से छूटे पति ने लगाए गई आरोप
अब इस मामले में नया मोड ये आया है कि जेल से छूटने के बाद रोहित ने डीएसपी श्रेष्‍ठा ठाकुर पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि श्रेष्ठा ने शादी के लिए दबाव डाला और दहेज के झूठे आरोप लगाए.बिहार के आरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रोहित सिंह ने दावा किया कि श्रेष्‍ठा ने उनके खिलाफ झूठे केस दर्ज करवाए और उन्हें प्रताड़ित किया.रोहित सिंह के मुताबिक वर्ष 2017 में श्रेष्‍ठा से उनकी मुलाकात एक दोस्‍त के माध्‍यम से फेसबुक पर हुई थी. यहीं से बातचीत शुरू हुई. कुछ समय बाद दोनों की मुलाकात लखनऊ के एक होटल में हुई. रोहित का दावा है कि दोनों साथ भी रहे.पहली मुलाकात के अगले ही दिन पिस्टल दिखाकर श्रेष्‍ठा ने उन पर शादी का दबाव बनाया.जिसके बाद दोनों ने 9 अगस्त 2017 को लखनऊ के एक मंदिर में शादी की. बाद में जुलाई 2018 में पटना के एक मैरिज हॉल में दोनों ने सामाजिक रूप से विवाह किया जिसमें सब शामिल हुए.रोहित का आरोप है कि श्रेष्‍ठा चाहती थीं कि वह अपना परिवार छोडकर घर जमाई बनकर रहे, जिससे उन्‍होंने इंकार कर दिया.

क्‍या करते थे रोहित और क्‍या है पूरा राज
रोहित सिंह का कहना है कि वह रांची में 2012 से 2020 तक ‘IAS जोन’नाम का कोचिंग संस्‍थान चलाते थे. वह खुद भी यूपीएससी का इंटरव्‍यू दे चुके हैं, लेकिन उनका सेलेक्‍शन नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि शादी से पहले ही श्रेष्ठा को वह अपने बारे में सबकुछ बता चुके थे.इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2008 में रोहित राज नाम के एक व्‍यक्‍ति का सेलेक्‍शन IRS के पद पर हुआ था इसी नाम को लेकर कंफयूजन हो गया और रोहित को IRS मान लिया गया.हालांकि रोहित ने इसका भी खंडन किया और कहा कि इस बारे में श्रेष्‍ठा को सबकुछ पता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *