Entertainment

Sara Tendulkar कर रही हैं बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी?

Share News
12 / 100

दिल्ली. क्या क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर बॉलीवुड डेब्यूकरने जा रही हैं? हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अटकलें शुरू हुईं और फैंस के बीच खलबली मच गईं. सारा पहले भी कई विज्ञापन और मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं. लेकिन उन्होंने आज तक अपने बॉलीवुड में अपने करियर को लेकर सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया. अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसने उनकी डेब्यू की अफवाहों को जोर मिल गया है. तेज कर दी है

सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह स्टारकिड हैं, इसलिए पैप्स की भी हमेशा फेवरेट रहीं. पिछले दिनों शुभमन गिल के साथ अफेयर को लेकर चर्चाओं में आईं सारा अब अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं. कैसे इस अफवाहों को हना मिली, चलिए बताते हैं आपको…

दरअसल, हाल ही में सारा अली खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में सारा ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्होंने रॉयल ब्लू कलर की सैटन ड्रेस पहने हुए दिखा जा सकता है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. सारा तेंदुलकर का ये वीडियो मुंबई के पाली हिल एरिया का है. वीडियो उनके पीछे एक ग्रुप भी चलते हुए नजर आ रहा है, जो शायद उनकी टीम है. वह एक वैनिटी की तरह दिख रही हैं. सारा के इस वीडियो पर कॉमेंट कर फैंस उनके एक्टिंग डेब्यू के कयास लगा रहे हैं.

ऐसी अफवाहें हैं कि सारा अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. इस साल की शुरुआत में टेली चक्कर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वह एक्टिंग में करियर बनाने में रुचि रखती हैं और इसलिए सारा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. उन्हें अभिनय में बहुत रुचि है और उन्होंने एक्टिंग क्लासेस भी ली हैं. सूत्र ने कहा था, वह बेहद प्रतिभाशाली है और वह जो भी फैसला लेती है, उसमें उसके माता-पिता बेहद सहायक होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *