Latest

सरिया के विशाल और मनोज ने पास किया नीट

Share News
10 / 100

सरिया थाना क्षेत्र के सरिया काला रोड़ निवासी श्री विनोद वर्मा जी के पुत्र विशाल कुमार वर्मा एवं बड़की सरिया निवासी श्री घनश्याम पंडित के पुत्र मनोज कुमार पंडित ने नीट की परीक्षा पास की। जानकारी मिलते ही बगोदर पूर्व विधायक श्री नागेन्द्र महतो विधायक श्री नागेन्द्र महतो विशाल कुमार वर्मा और मनोज कुमार पंडीत के घर पहुंचकर नीट में चयन होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।विशाल कुमार वर्मा ने नीट में 660 अंक एवं मनोज कुमार पंडित ने 646 अंक लाकर सफलता पाई है।

पूर्व विधायक श्री नागेन्द्र महतो ने बताया कि विशाल कुमार वर्मा एवं मनोज कुमार पंडित न नीट की परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल की पढ़ाई के अच्छे कॉलेज में चयन होने की उम्मीद है।इस सफलता से परिवार के अलावा पूरे गांव में खुशी की लहर है। साथ ही कहा कि विशाल कुमार वर्मा एवं मनोज कुमार पंडित मध्यम परिवार के होने के बावजूद भी मेडिकल पढ़ाई के लिए चयन होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी बगोदर विधानसभा के सभी छात्र पढ़ लिख कर आईएएस, पीसीएस, इंजीनियर, डॉक्टर, कलेक्टर आदि बने और अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करें। पूर्व विधायक के साथ में नगर सांसद प्रतिनिधि छोटू मंडल,भरत राम, मानस गुप्ता, इंद्र राम, हीरामन पंडित, पंकज मंडल, सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

10 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *