सरपंच पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला, गिरफ्तारी की मांग
भीलवाड़ा जिले के सांगवा गांव के सरपंच उदयलाल गाडरी व उनके परिवार पर मंगलवार को धारदार हथियारों से हमला किया जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने इस घटना के विरोध में श्री देव सेना गो सेवा संस्थान के सदस्य व ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि इस जघन्य अपराध के शेष आरोपियों जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए सरपंच उदयलाल गाडरी ने बताया कि उस पर व उसके परिवार पर धारदार हथियारों से हमला किया जिसमे सरपंच सहित परिवार के व कई सदस्य घायल हो गए घटना के समय दो महिलाओं के साथ भी अभद्रता और लज्जा भंग करने का प्रयास किया ग्रामीणों के हस्तक्षेप से ही उनकी जान बचा पाए बागौर पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमला न केवल एक आदमी पर हुआ बल्कि कानून व्यवस्था के लिए एक खुली चुनौती है प्रशासन से शांति और सुरक्षा बनाए रखने की गुहार लगाई इस मौके पर गौ सेवक नानूराम तेली भंवरलाल गुर्जर राजेंद्र त्रिवेदी राजेश चौधरी प्रधान बद्रीलाल जाट गुरला उदयलाल गाडरी भेरूलाल सुवालका रिछडा अजय सिंह चुंडावत किशन जाट नादशाराकेश शर्मा रतन शर्मा सोनियाणा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे