स्कूल संचालक के भतीजे ने 5 साल की बच्ची को बेल्ट से पीटा, नीडिल चुभाई!
मधेपुरा. बिहार मधेपुरा के शंकरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक स्कूल संचालक के भतीजे ने पांच वर्षीया बच्ची की निर्मम पिटाई की. यह घटना शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा कबियाही पंचायत के नया गांव स्थित एक निजी स्कूल में घटित हुई. आरोप है कि स्कूल संचालक अनिल यादव के भतीजे अन्नू कुमार ने बच्ची पर अत्याचार किया. घटना के बाद से स्कूल बंद है और वहां ताला लटका हुआ है.
परिजनों के अनुसार, बच्ची को पहले बेल्ट से पीटा गया और फिर उसे बेल्ट के सहारे टांगने की कोशिश की गई. बच्ची के हाथ-पैर में निडिल चुभाई गई जिससे वह घायल हो गई. परिजनों ने बताया कि स्कूल संचालक ने जख्मी बच्ची को कबियाही हटिया स्थित उसकी मां की दुकान के पास छोड़ दिया. गंभीर स्थिति में बच्ची को जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यह घटना शनिवार रात की है.
बच्ची को छोड़कर फरार हुआ स्कूल संचालक
मेडिकल कॉलेज में मौजूद पीड़िता पूजा कुमारी की फुआ रीना देवी ने बताया कि पांच महीने पूर्व उनके भाई संजय यादव ने अपनी दो बेटियों का शंकरपुर के न्यू पब्लिक स्कूल में नामांकन कराया था. बीते शनिवार रात को उनकी भाभी हटिया पर अपने नाश्ते की दुकान चला रही थी, तभी स्कूल संचालक अनिल यादव बच्ची को वहां छोड़ कर भाग गया. गंभीर हालत में जख्मी बच्ची को परिजनों द्वारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया.
उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी को पहले बेल्ट से पीटा गया, फिर उसे गर्दन से बेल्ट के सहारे टांग कर मारपीट की गई. इसके बाद सीरिंज की निडिल हाथ में चुभाई गई. हालांकि, इस मामले में शंकरपुर थाना को अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.