google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

दिल्ली NCR से यूपी-राजस्थान तक स्कूल बंद, जानें कब पड़ेगा विंटर ब्रेक

Schools Closed: उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. एक तरफ तापमान तेजी से गिर रहा है, तो दूसरी ओर हवा की गुणवत्ता बेहद खराब होती जा रही है. खासकर दिल्ली-NCR में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है, जिससे बच्चों की सेहत को खतरा देखते हुए सरकारों को स्कूलों को बंद करने और पढ़ाई के तरीकों में बदलाव करने जैसे सख्त फैसले लेने पड़े हैं. कई राज्यों में ठंड, कोहरे और प्रशासनिक कारणों से स्कूलों में छुट्टियां या समय में बदलाव लागू किए गए हैं.

दिल्ली NCR में GRAP-4 लागू, छोटे बच्चों के स्कूल बंद

दिल्ली और आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘सीवियर प्लस’ कैटेगरी में पहुंच चुका है. हालात को देखते हुए सरकार ने GRAP स्टेज-4 लागू कर दिया है, जो प्रदूषण नियंत्रण का सबसे सख्त स्तर है.

सरकारी आदेश के अनुसार, नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अगली सूचना तक बंद रहेंगे.
कक्षा 6 से 11: हाइब्रिड मोड में पढ़ाई होगी, यानी छात्र चाहें तो ऑनलाइन कक्षा ले सकते हैं.

कक्षा 10वीं और 12वीं: बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए फिजिकल क्लास अनिवार्य रहेंगी, लेकिन बाहरी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक होगी.

इसके साथ ही दिल्ली के ऑफिसों में 50% के साथ वर्क-फ्रॉम-होम लागू किया गया है, ताकि सड़कों पर वाहनों की संख्या कम हो और प्रदूषण पर काबू पाया जा सके.

पटना में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे के चलते बदला स्कूल टाइम

बिहार की राजधानी पटना में भी भीषण ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों का समय बदल दिया है. 20 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक क्लास सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेंगी.

यह आदेश सरकारी-प्राइवेट स्कूलों, प्री-स्कूल, नर्सरी और आंगनवाड़ी केंद्रों पर लागू होगा. हालांकि, बोर्ड और प्री-बोर्ड परीक्षाओं को इस आदेश से छूट दी गई है. मौसम विभाग ने शून्य के करीब दृश्यता की चेतावनी दी है और लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

राजस्थान में शिक्षकों के सम्मेलन के कारण 3 दिन की छुट्टी

राजस्थान में स्कूलों को लेकर छुट्टियां प्रशासनिक कारणों से दी गई हैं. राज्य में आयोजित शिक्षक सम्मेलन के कारण 19 और 20 दिसंबर (शुक्रवार-शनिवार) को स्कूल बंद रहे. वहीं, रविवार मिलाकर 19 से 21 दिसंबर तक तीन दिन की छुट्टी रहेगी. यह आदेश नर्सरी से 12वीं तक सभी कक्षाओं पर लागू है. वहीं, राज्य में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2025 से शुरू होगा.

उत्तर प्रदेश में शीतलहर और ऑरेंज अलर्ट का असर

उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं.

बरेली में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल आज, 20 दिसंबर तक बंद रहेंगे. वहीं, राज्य के अधिकांश जिलों में 20 से 31 दिसंबर तक 12 दिन का विंटर ब्रेक तय माना जा रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन हालात के अनुसार आगे के फैसले ले रहा है.

दिल्ली में फिलहाल तय कार्यक्रम के अनुसार 23 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. हालांकि, मौसम और प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए इन तारीखों में बदलाव भी संभव है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *