google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

बुलंदशहर में सेन समाज महासम्मेलन

बुलंदशहर में सोमवार को सेन सविता समाज द्वारा राष्ट्रीय सेन समाज महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री रामनाथ ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने सम्मेलन में भाग लिया।केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने अपने संबोधन में युवाओं से जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा का अनुसरण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि समाज का युवा कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर चले, तो सेन समाज को एक मजबूत और सम्मानजनक स्थान प्राप्त हो सकता है।

कर्पूरी ठाकुर ने अपने जीवन से समाज को जागृत करने और आगे बढ़ाने का कार्य किया था।केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को रोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जोर दिया कि जब तक समाज का युवा रोजगार से नहीं जुड़ेगा, तब तक समाज की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं हो सकती। आर्थिक मजबूती के बिना समाज स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकता।कार्यक्रम के दौरान सेन सविता समाज बुलंदशहर कमेटी ने मुख्य अतिथि रामनाथ ठाकुर का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यतेंद्र कुमार सेन ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।महासम्मेलन में सेन समाज ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर को राष्ट्रीय स्तर का नेता स्वीकार करने की घोषणा की।

इसके साथ ही, बुलंदशहर सेन सविता समाज की संरक्षक समिति और आयोजन मंडल ने भारत में “सेन” नाम से जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सेन ने सभी आगंतुकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड के विधायक राकेश सेन ने की। महासम्मेलन का समापन सामाजिक एकता और संगठन को मजबूत करने के संकल्प के साथ हुआ। इस अवसर पर संरक्षक सदस्य अजय सेन, राम भरोसे सेन, लालसन, जयवीर सेन, वीरपाल सेन, अनिल कुमार सेन, सुरेश सेन, सुबोध कुमार सेन, राजीव खटाना सेन, श्री नरेशानंद महाराज सेन, अरुण सेन, मोनू सेन, नितिन सेन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. यतेंद्र कुमार सेन ने किया।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *