सेवा भारती में शादी की वर्षगांठ पर बच्चों को वितरण किए गरम कपड़े
खुर्जा। सेवा भारती द्वारा संचालित चंद्र लोक स्थित संस्कार केंद्र पर समाज सेवी पदम सिंह सोलंकी द्वारा अपने सुपुत्र डॉ रॉबिन की शादी की वर्षगांठ के अवसर पर केंद्र के 125 बच्चों को गरम कपड़े वितरित किए गए, सेवा भारती के जिलाध्यक्ष अविनाश tayal द्वारा बताया गया कि सेवा भारती द्वारा संचालित केंद्रों पर शोषित पीड़ित वंचित वर्ग के बच्चों को न सिर्फ padaya जाता है अपितु उनकी अन्य जरूरतों का भी खयाल रखा जाता है, और उनके सर्वांगीण विकास के लिए उनको ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण भी कराया जाता है, इस अवसर पर सर वचन सिंह (विभाग सेवा प्रमुख),मनीष गुप्ता (जिला मंत्री) satveer सिंह, पूनम शर्मा (अध्यापिका) मौजूद रहे

