सेवा भारती ने लगाया स्वास्थ शिविर
खुर्जा। महानवमी के अवसर पर नगर सेवा विभाग सेवा भारती द्वारा कलिन्दीकुंज में सेवा बस्ती में एक स्वास्थ्य केन्द्र प्रारम्भ हुआ। जिसमें करीब तीन दर्जन लोगों ने उपचार कराने के बाद निशुल्क दवाऐं प्राप्त की।
डॉ आशीष वैध के द्वारा मरीजों का उपचार करने के बाद जरूरी स्वास्थ उपाय भी बताए गए। इस दौरान केन्द्र प्रारम्भ होने पर विभाग सेवा प्रमुख सरवचन, जिला प्रचारक खुरजा जिला नेमपाल, जिलाध्यक्ष सेवा भारती अविनाश तायल, नगर सेवा प्रमुख हैप्पी, सह नगर सेवा प्रमुख करन, भरत शाखा के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।। कैंप में करीब 33 मरीजों की जांच हुई जिनका जांच करने के बाद डॉक्टर साहब ने निशुल्क दवाइयां वितरित की यह स्वास्थ्य केंद्र स्थाई रूप से चलता रहेगा