google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

यूपी में कोहरे के साथ भीषण शीतलहर का अटैक,  रेड अलर्ट

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर और प्रयागराज समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. सुबह से ही शहर और गांव घने कोहरे की चादर में लिपटे रहे, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर रेंगते नजर आए और यातायात प्रभावित हुआ. ठंड और धुंध के कारण रेल, सड़क और हवाई यातायात पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है.

अम्बेडकरनगर में बढ़ती ठंड और गलन को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करते हुए 10 बजे से 3 बजे तक स्कूल संचालन के निर्देश दिए हैं. वहीं प्रयागराज में भी कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दी गई है.

तेज ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और चाय की चुस्कियों का सहारा ले रहे हैं. लोग घर से बाहर गर्म कपड़े, मफलर, टोपी और दस्ताने पहनकर निकल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ सकता है, ऐसे में चिकित्सकों ने लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव की सलाह दी है

उत्तर प्रदेश में ठंड अब हाड़ कंपाने लगी है. प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा है और दिन के समय भी रात जैसी सर्दी लोगों को सता रही है. मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड के कारण अब स्कूलों के समय में भी बदलाव हुआ है. वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर शीतलहर से बचाव के लिए लोग चौराहों पर अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जाएगा.

रेड अलर्ट जारी
शुक्रवार (19 दिसम्बर) को वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा ,इटावा, औरया, फिरोजाबाद, कौशाम्बी, मैनपुरी, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी,  पीलीभीत और बरेली में शीतलहर का कहर दिखेगा. इसके अलावा इन जिलों में भयंकर कोहरा भी छाया रहेगा. इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में भी दिखेगा कोहरा
इसके अलावा आज नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर , मेरठ, संभल, बदायूं, फरुखाबाद, हरदोई, मथुरा, हाथरस, बुलंदशहर, कन्नौज, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, गोंडा और अंबेडकर नगर में भी कोहरे का घना चादर तना रहेगा. हालांकि इन जिलों में दिन चढ़ने के साथ भगवान भाष्कर के दर्शन हो सकते है.

कानपुर में सबसे कम तापमान
बताते चलें कि बीते 24 घंटे में गोरखपुर, आगरा, लखीमपुर खीरी, बरेली, कानपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में जीरो विजिबिलिटी वाला कोहरा छाया रहा. इसके अलावा बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान बुलंदशहर में 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

लखनऊ के लिए भी अलर्ट जारी
प्रदेश के राजधानी लखनऊ में भी आज ठंड का सितम देखने को मिलेगा.सुबह सवेरे की शुरुआत  आज यहां भी घने कोहरे से ही होगी.इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.अनुमान है आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब है.हालांकि अगले 24 घंटे में इसमें थोड़ा उछाल आ सकता है.

कोल्ड वेव का अटैक
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में अब कोल्डवेव का अटैक देखा जा रहा है.अगले 48 घंटों तक फिलहाल ऐसी ही स्तिथि बनी रहेगी. उसके बाद इसके थोड़ा बदलाव देखा जा सकता है. हालांकि लोगो को इस ठंड में अब बचाव की भी जरूरत है. जरूरत न होने पर लोगों को बाहर निकलने से भी बचना चाहिए. इसके अलावा जब भी बाहर निकलें  तो स्वेटर शॉल के साथ हैंड ग्लब्स और टोपी का भी प्रयोग जरूर करें.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *