सेवापुरी : तालाब मौत को दे रहा दावत, ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सफाई
सेवापुरी। आराजी लाइन विकासखंड के बेनीपुर गांव के मध्य लगभग तीन बीघे में स्थित तालाब मौत को दावत दे रहा है। बताते चलें कि इस तालाब में गाय, बकरा, भैंस, सहित बीते 1 वर्ष पूर्व गांव के एक 12वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो चुकी है।
वही पहली बारिश में ही तालाब जलकुंभी काई कूड़ा से लाभालभ भर कर ओवरफ्लो करने लगा जिसके जद में आने से ग्रामीणों को मस्जिद के गिर जाने का डर सताने लगा साथ ही बगल स्थित कब्रिस्तान में भी बरसात का पानी जमा होने लगा जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान उमेश पटेल से किया लेकिन प्रधान द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया वही नाराज ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जिसको गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने ठेकेदार के माध्यम से जेसीबी ट्रैक्टर लगाकर गुरुवार को उक्त तालाब का सफाई कराया जिसमें गांव के टीपू शाहिद अंसारी, कुर्बान, शहजाद, शहाबुद्दीन, परवेज, सदरूद्दीन, कैलाश,आजाद, जितेंद्र करिया,आदि ने श्रमदान कर तालाब की सफाई में सहयोग किया।