News

सेवापुरी : एसएसटी टीम द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग

Share News
8 / 100

सेवापुरी, ।कपसेठी थाना क्षेत्र के वाराणसी,भदोही बार्डर बहरी नाला के पास बनाए गए पुलिस बैरियर पर शनिवार को एसएसटी टीम द्वारा चेकिंग गयी ।इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र 391 सेवापुरी, वराणसी में प्रवेश करने वाले वाहनो की सघन तलाशी ली गयी वाहनों में मानक से ज्यादा नगदी एवं मादक पदार्थ न हो इसके लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रमोद सिंह एवं उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव के देख रेख में सभी वाहनों को चेक किया गया।

अभियान वाराणसी,भदोही,बार्डर बहरी नाला के पास बनाए गए बैरियर पर 2024 सामान्य निर्वाचन के लोकसभा चुनाव तक 24 घँटे चलता रहेगा। एसएसटी मजिस्ट्रेट प्रमोद सिंह ने बताया कि शहर में प्रवेश करने वाले कार,पिकअप,ट्रक बाइक,एवं अन्य वाहनों को रोक कर उसकी गहनता से तलाशी ली जा रही है।इसके बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है।वही वाहन में किसी भी प्रकार के कोई मादक पदार्थ या फिर कोई अवैध सामान न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एसएसटी टीम के मजिस्ट्रेट प्रमोद सिंह,उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्त सहित कई पुलिस कर्मी चेकिंग के दौरान उपस्थित थे।

8 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *