वाराणसी के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट
वाराणसी पुलिस ने एक रिहायशी मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से तीन युवतियां, संचालक की साली और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया गया। ग्राहक SBI में क्लर्क है। कार्रवाई के बाद आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी को मकान के अंदर ही दबोच लिया।
छापेमारी के दौरान युवतियां लगातार अपना चेहरा छिपाती रहीं। उन्हें बाहर निकालने के लिए महिला पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी उन्हें थाने लेकर गईं। सेक्स रैकेट सेंट्रल जेल रोड स्थित एक कॉलोनी में किराए के मकान में चल रहा था।
सेंट्रल जेल रोड की कॉलोनी में एक मकान किराए पर लिया गया था। इसी मकान के अंदर सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। इसमें युवाओं को प्रशिक्षण देने के बहाने बुलाया जाता था।
मकान के अंदर टोकन सिस्टम के जरिए बुकिंग की जाती थी और इसकी बाकायदा कॉपी में एंट्री रखी जाती थी। जब युवक-युवतियां अंदर होते थे।
मुख्य संचालक सिद्धार्थ राजपुरिया और उसकी पत्नी पायल राजपुरिया फरार है। संचालक की साली रेहा श्रीवास्तव पकड़ी गई है। प्रयागराज की रहने वाली है। तीन लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं।

