Crime News

शाहजहांपुर : साली की गला रेतकर हत्या, जीजा अपने भाई से कराना चाहता था शादी

Share News

शाहजहांपुर में जीजा ने साली की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी ने घर में घुसकर युवती के साथ पहले हाथापाई की। फिर उस पर चाकू से कई वार किए। बचाने आईं सास पर भी हमला किया और फरार हो गया।

घटना मंगलवार सुबह 11.30 बजे सदर बाजार थाना क्षेत्र के लाला तेली बजरिया एरिया की है। वारदात के समय निकिता घर पर अकेली थी। मां सब्जी लेने गई थी। पुलिस ने घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर लाला तेजी बजरिया से आरोपी को भागते हुए पकड़ा।

आरोपी अंशुल (35) कचहरी में एक वकील का मुंशी है। कुछ प्राइवेट काम भी करता है। निकिता बीएससी और बीएड कर चुकी थी। बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। आरोपी अपने छोटे भाई की शादी निकिता (23) से कराना चाहता था। लेकिन निकिता इस बात का विरोध कर रही थी। हत्या का पीछे यही वजह बताई जा रही है।

v युवती निकिता तीन बहनों में सबसे छोटी थी। बड़ी बहन सलोनी शादीशुदा है। करीब 5 साल पहले वर्तिका और अंशुल की शादी हुई थी। उनकी कोई संतान नहीं थी। आरोपी और उसकी पत्नी के बीच भी आए दिन विवाद होता था। आरोपी इससे पहले भाईदूज के दिन ससुराल आया था। उसके बाद आज वह अपनी ससुराल पहुंचा था।

निकिता के पिता सुरेश बाबू सक्सेना की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। निकिता का छोटा भाई अंकुर पिता की जगह आईटीआई में हेड क्लर्क है। घटना के समय अंकुर ऑफिस गया हुआ था। मृतका की मां ने दामाद के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। मां ने बताया, वह सब्जी लेने घर से बाजार गई थीं। इसी दौरान अंशुल घर आया और निकिता से बोला- तू मेरे भाई से शादी नहीं करेगी तो आज तेरा काम तमाम कर देता हूं।

उसने चाकू से कई वार कर बेटी की हत्या कर दी। इसी बीच वह घर पहुंची। चीख-पुकार सुनकर बेटी को बचाने के लिए दौड़ीं, तो आरोपी उन पर भी हमलावर हो गया। वह उससे बचकर भागी और मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगीं। इसी बीच आरोपी भाग गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *