शामली : दूसरी शादी के लिए पति का किया मर्डर
शामली मे पत्नी ने प्रेमी और अपने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। 9 साल पहले दोनों की लव मैरिज हुई थी। 6 महीने से महिला का एक ऑटो ड्राइवर से अफेयर चल रहा था।
पति के एतराज जताने पर महिला ने प्रेमी और अपने भाई के साथ मिलकर पति की गला रेतकर हत्या कर दी। शव को कांधला रोड के किनारे आम के बाग में फेंक दिया।
पुलिस ने रविवार सुबह शव मिलने के बाद जांच पड़ताल शुरू की। मृतक के मोबाइल डिटेल और सीसीटीवी की सहायता से 12 घंटे के अंदर प्रेम-प्रसंग का खुलासा कर दिया। पत्नी को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो पत्नी ने हत्या की बात कबूल कर ली। घटना रविवार सुबह कैराना कोतवाली क्षेत्र की है। कांधला निवासी असलम (26) ने 9 साल पहले बागपत जिले की आसमीन (24) से लव मैरिज की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। इस शादी से आसमीन का भाई हारुन (30) नाखुश था। वह पहले भी कई बार असलम को धमकी दे चुका था। 6 महीने से आसमीन का ईदगाह मोहल्ले के रहने वाले इंतजार (25) से अफेयर चल रहा था। इंतजार ऑटो चलाता है। दोनों में अक्सर मिलते रहते थे। इस बात का पता आसमीन के पति असलम को लग गया।
असलम ने दोनों को कई बार समझाया और रोका, लेकिन आसमीन और इंतजार का मिलना जारी रहा। आसमीन ने अपने इस रिश्ते के बारे में हारुन को बताया। इसके बाद तीनों ने मिलकर असलम को मारने का प्लान बनाया।
शनिवार शाम हारुन ने असलम को घूमने के बहाने से कैराना बुलाया। असलम अपनी पत्नी आसमीन के साथ हारुन के पास गया। हारुन और आसमीन ने असलम के कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिला दी। जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गया। इसके बाद इंतजार अपना ऑटो लेकर आया। तीनों ने असलम को पकड़कर ऑटो में बैठाया और गला रेतकर हत्या कर दी। शव को कांधला रोड किनारे हाशिम के बाग में फेंककर फरार हो गए।
रविवार सुबह 9:15 बजे पुलिस को बाग में लावारिस शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला। जिससे उसकी पहचान असलम निवासी कांधला के रूप में हुई। पुलिस ने असलम के पिता को मौके पर बुलवाकर शव की शिनाख्त करवाई।
एसपी ने हत्या के खुलासे के लिए टीम गठित की। पुलिस ने कांधला से लेकर कैराना तक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी में पुलिस को एक ऑटो में असलम की पत्नी आसमीन, भाई हारुन और प्रेमी इंतजार, असलम को ले जाते हुए दिखे।