बुलंदशहर : युवक की गोली मारकर हत्या, लिव इन रिलेशन में रहता था युवक
बुलंदशहर के सराय छबीला के पास स्याना रोड पर प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक पवन कुमार का लहूलुहान शव सड़क किनारे पड़ा मिला। युवक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे। शुरुआती सूचना एक्सीडेंट की मिली, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या का मामला दर्ज किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है।
भाई ने प्रेमिका और दरोगा पर लगाया आरोप
मृतक पवन कुमार के भाई रविन्द्र सिंह का कहना है कि पवन लॉकडाउन के बाद से एक महिला के साथ लिव इन रिलेशन में उसे अपनी पत्नी बनाकर रहने लगा। कुछ दिन से इस महिला और दरोगा समेत तीन लोगों द्वारा पवन को परेशान किया जा रहा था। कुछ दिन पहले भी दरोगा और महिला द्वारा इसे रिवॉल्वर दिखाकर धमकाया गया। भाई ने आरोप लगाया कि इन्हीं लोगों ने पवन को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा। शव पर गोली के भी निशान पाए गए हैं।
पुलिस ने जांच शुरू की
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि यह घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के सराय छबीला के पास स्याना रोड पर हुई। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।