बॉर्डर 2 को झटका, रिलीज से पहले आई बुरी खबर!
दिल्ली. सनी देओल की बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज से ठीक पहले मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है, जो 1997 की जे.पी. दत्ता की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ की सीक्वल है.
लेकिन रिलीज से पहले एक पेंच फंस गया है. खबरें हैं कि धुरंधर के बाद अब फिल्म को यूएई समेत कई गल्फ देशों में रिलीज की मंजूरी नहीं मिली है, जिससे मेकर्स की चिंता बढ़ गई है.
बताया जा रहा है कि फिल्म के कथित कंटेंट को लेकर क्लीयरेंस अटकी हुई है और अब रिलीज से पहले मंजूरी मिलना मुश्किल माना जा रहा है. इसलिए यूएई, सऊदी अरब, कतर, कुवैत, बहरीन, ओमान में इसका थिएट्रिकल रिलीज होने मुश्किल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को ‘एंटी-पाकिस्तान’ कंटेंट के कारण क्लियरेंस नहीं मिला है.
क्यों हुई गल्फ देशों में बैन?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में ‘बॉर्डर 2’ रिलीज नहीं होगी. ऐसे फिल्मों को इस रीजन में ‘एंटी-पाकिस्तान’ कंटेंट के कारण रिलीज नहीं मिलती. मेकर्स ने कोशिश की, लेकिन रिलीज से एक दिन पहले भी परमिशन नहीं मिली. डिस्ट्रीब्यूटर्स ने भी कोशिश की. लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो सका. यह मामला पिछले महीने रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ से मिलता-जुलता है, जिसे भी गल्फ देशों में बैन कर दिया गया था. ‘धुरंधर’ को पाकिस्तान से जुड़े कंटेंट के कारण रिलीज नहीं मिली, जिससे करीब 50 करोड़ से 90 करोड़ रुपये का मेकर्स को ओवरसीज से नुकसान हुआ. हालांकि, फिर भी फिल्म ने भारत में 1000 से ज्यादा का कलेक्शन किया और ऑल टाइम हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बनी. मेकर्स को उम्मीद है कि ‘बॉर्डर 2’ भी इसी तरह इंडिया और अन्य मार्केट्स में सफल होगी.
बॉर्डर 2 और धुरंधर से पहले सनी देओल की गदर 2 को भी गल्फ में बैन रही लेकिन यह ब्लॉकबस्टर बनी. इसी तरह 2024 में आई ‘फाइटर’ (2024) को भी ज्यादातर गल्फ देशों में बैन किया गया था. आपको बता दें कि इंडिया बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ मजबूत दिख रही है. माना जा रहा है फिल्म पहले दिन 30 से 40 करोड़ के बीच में कमाई करेगी.

