Latest

मां की ममता” पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Share News
4 / 100

राँची,सद्दाम हुसैन, श्री सनातन महापंचायत कला प्रकोष्ठ झारखंड कि ओर से आगामी मदर्स डे के उपलक्ष्य पर कांके रोड स्थित डी ए वी गांधीनगर स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने अपनी मां के मनमोहक तस्वीर बनाकर उनकी भावनाओं को प्रकट किया। हर बच्चों ने अपनी मां के अलग अलग रूपों को रंगो से बयां किया।किसी ने मां को भगवान के रूप में दर्शाया तो किसी ने उन्हें सुपर वूमेन की तरह दिखाया।

बच्चो ने कहा की मां मेरी बेस्ट फ्रेंड है।वो हर वक्त मेरे लिए मौजूद होती हैं।भगवान हर जगह मौजूद नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया है जो हमारे अच्छे और बुरे कर्मों पर नज़र रखती है।

इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप स्कूल के प्रचार्य एस के सिन्हा,वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकर दुबे,श्री सनातन महापंचायत झारखंड के संग्रक्षक श्री संजय जायसवाल, श्री सनातन महापंचायत कला प्रकोष्ठ झारखंड के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ,अभिषेक मुकीम, सुशील मुकीम, आशा देवी,डी ए वी गांधीनगर स्कूल के बी के सिन्हा, डॉ जया जायसवाल, श्रुति देशमुख, के नलनी समेत कई शिक्षक शिक्षिकाए एवं सैकड़ों विधार्थी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *