श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट गर्मी में लोगों को 18 जगहों पर पिला रहे ठंडा जल
खुर्जा। श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर शीतल मीठे जल की छबील डीसी गुप्ता कांटे वालों की वैशाली गली खुर्जा के गेट पर लगाई गई। जिसका शुभारंभ ट्रस्ट के संस्थापक माननीय श्री चंद्र मोहन मित्तल जी ने नारियल फोड़़ कर किया। जहां ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं, सेवा समिति के सदस्यों, वैशाली निवासियों ने लोगों को शरबत, फल, हाथ के पंखे, पक्षियों के लिए मिट्टी के बने मजबूत कूड़े वितरित किये। इस भीषण गर्मी में राहगीरों ने शीतल शर्बत का सेवन कर राहत की सांस ली।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता ने बताया कि भीषण गर्मी से राहत देने के लिए
इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्ट के संस्थापक चंद्र मोहन मित्तल ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बडी़ व सच्ची सेवा है। जो सीधे प्रभु से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में तापमान और बढ़ेगा, क्षेत्र में तेज गर्म हवाओं का पहरा रहेगा। इस बचाव के लिए बार-बार शीतल जल का सेवन अनिवार्य है। इसके लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आयें और छबील लगाकर मानव सेवा करें और जगह-जगह वृक्ष लगायें और उनकी देखभाल करें। इस अवसर पर सेवा समिति के सचिव श्री प्रिय दर्शन भारद्वाज जी ने कहा कि 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वृक्षारोपण कार्यक्रम रहेगा और इन वृक्षों की देखभाल हमारी समिति करेगी।
इस अवसर पर चंद्र मोहन मित्तल, डीसी गुप्ता, पीयूष अग्रवाल,बसंत कनोडिया, प्रदीप पंडित पत्रकार, अनिल वर्मा पत्रकार, राजेंद्र भारद्वाज, सौरव प्रकाश,संजय वर्मा कलश वाले, विकास वर्मा, सुशील मित्तल, महेश भार्गव, प्रियदर्शन भारद्वाज, आई सी शर्मा, राम दिवाकर, वैशाली के अध्यक्ष राजू ठाकुर, रवि अग्रवाल वैशाली, पवन अग्रवाल, संजीव कुमार शर्मा दवाई वाले, सुधीर मित्तल, दर्शित जैन, पारुल जैन,
जयप्रकाश गुप्ता, आशीष वैध, सरिता गुप्ता कांटे वाली, देवेंद्र मित्तल, नवनीत बंसल पुत्र स्वर्गीय श्री सुनील बंसल, राम दिवाकर सहित अनेकों लोगों का भरपूर सहयोग रहा।