जयपुर : निर्जला एकादशी पर पिलाया आम रस
जयपुर, शहर के अम्बाबाड़ी फल सब्जी थोक व्यापार संघ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्जला एकादशी के उपलक्ष पे राहगीरों एवं आमजन को आमरस पिलाया गया ।संघ के अध्यक्ष दामोदर प्रसाद कटारिया ने बताया कि निर्जला एकादशी के चलते सुबह से ही ग्राहकों की जबर्दस्त भीड़ देखने को मिली। इस बाजार में थोक में ही नहीं खुदरा में भी फल एवं सब्जी बेची जाती है। निर्जला एकादशी पर हर बार आमरस और शरबत पिलाया जाता है।अम्बाबाड़ी फल सब्जी मंडी में आज तरबूज, आम और नींबू की अच्छी बिक्री हुई सुबह से ही फल खरीदने वाले ग्राहकों का जमघट लगा रहा ।
सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर नरेंद्र सेवानी ने बताया कि व्यापार के साथ व्यापारियों ने आज निर्जला एकादशी पर दान -पुण्य का काम भी किया और लोगों को आमरस पिलाया निर्जला एकादशी पर फल और पानी का दान करना बहुत ही पुण्य का काम है
इस दौरान संघ के सचिव सुरेश गुप्ता, व्यापारी कौशल किशोर खंडेलवाल, रतन खंडेलवाल, जितेंद्र राजवानी, रामबाबू शर्मा, बाबूलाल गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे वहीं महेंद्र सिंह शेखावत ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली |