श्री गोपाल संकीर्तन मंडल एवं दिव्य जीवन संघ ने 120 पौधे रोपित किए
श्री गोपाल संकीर्तन मंडल एवं दिव्य जीवन संघ शाखा खुर्जा के योगी बंधुओं द्वारा देवराला गांव में स्थित एक मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन योग गुरु श्री आरके पचौरी के नेतृत्व में किया गया, विभिन्न प्रजातियों के 120 पौधे रोपित किए गए
कार्यक्रम के संयोजक के के बंसल सहसंयोजक गोपाल रहे इसके अतिरिक्त श्री रमेश बंसल, ठाकुर दुष्यन्त जी दिनेश प्रदीप जी बार कौंसिल उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री शिव किशोर गौड़ जी सुशील प्रकाश अग्रवाल जी डॉक्टर एनके शर्मा सोम शर्मा राजेश शर्मा एडवोकेट जितेंद्र चौधरी डॉक्टर बकुल तायल आशीष वैद्य जी जी दीपक मेहता जी राजेंद्र अग्रवाल जी प्रियदर्शन भारद्वाज महेश भार्गव नीरज आदि योगी बंधुओं का विशेष सहयोग रहा