श्री ठाकुर बाबा क्रिकेट प्रीमियर लीग 2026 का शुभारंभ
पन्ना, अजयगढ़ ब्लॉक के आपके ग्राम पंचायत खोरा में शीतकालीन सीजन 2026 का श्री ठाकुर बाबा क्रिकेट प्रीमियर लीग 2026 का शुभारंभ जनवरी 2026 से शुरू हुआ था
इस टूर्नामेंट में धर्मपुर मंडल के अंतर्गत की ग्राम पंचायत स्तरीय 8 टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर सहभागिता की जिसमें से सभी टीमों के ग्रुपों के आधार पर तीन-तीन क्वालीफाइंग मैच खेले।
अब इस सीजन का फाइनल मुकाबला कल दिनांक 11 जनवरी दिन रविवार को दोपहर 1:00pm से ग्राम पंचायत खोरा और भदैया के बीच खोरा ग्राम के बड़ी फील्ड ग्राउंड में खेला गया। यह फाइनल मुकाबला निर्धारित 15-15 ओवर का खेला गया जिसमें खोरा टीम ने पहले टॉस जीतकर 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाकर भदैया टीम के सामने 122 रन का लक्ष्य दिया वहीं भदैया टीम जब बैटिंग करने उतरी तो शुरुआती पांच ओवर में एक अच्छी शुरुआत दी लेकिन पावर प्ले के बाद उनका कोई भी बेस्ट मैन क्रीच में खड़ा ना हो सका जिससे भदैया टीम 100 रन के अंदर ही ऑल आउट हो गई और खोरा टीम में इस सीजन का फाइनल मुकाबला 25 रनों से जीतकर अपने नाम किया इस फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच खोरा टीम कैप्टन उपेंद्र सिंह लोधी रहे।
इस फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर के. पी .राजपूत जी पन्ना दिया पंचायत सरपंच आदरणीय रामशिरोमणि जी उत्तर प्रदेश से रेहुची पंचायत सरपंच आदरणीय जानकी सिंह लोधी जी,नारायणपुर पंचायत सरपंच आदरणीय मुन्ना सिंह राजपूत जी,शारदा प्रसाद सिंगरौल एडवोकेट जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हमारे खोरा ग्राम पंचायत से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय उमेश निगम जी ,राष्ट्रीय लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष आदरणीय चंद्रशेखर सिंह लोधी जी ,आदरणीय ठाकुर दिन सिंह शिक्षक एवं ग्राम पंचायत खोरा के जनपद सदस्य आदरणीय लालाराम सिंह लोध जी पत्रकार महेंद्र सिंह लोधी ,सतीश सिंह लोधी, योगेश सिंह जी ,राम मूरत उर्फ बेटा, लड़की भैया , खोरा के उपसरपंच आदरणीय तुलसी दास जी ,एवं भारतीय स्टेट बैंक पन्ना की तरफ से आरसेटी की टीम एवं फाइनल मुकाबले में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खोरा ग्राम पंचायत सरपंच आदरणीय शुभकांत सिंह लोधी जी आदि की उपस्थित बहुत ही सराहनीय रही ।
और सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भरपूर इनामी राशि देकर किया।
इस फाइनल मुकाबले में राजेश कुमार लोड वरिष्ठ (एल आईसी) सलाहकार खोरा एवं साथ में धरमपुर से वीरेंद्र सिंह लोधी की शानदार कमेंट्री ने फाइनल मुकाबले में चार चांद लगा दिए।
इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए हमारे धरमपुर एरिया से हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमियों एवं दर्शकों की उपस्थिति बहुत ही सराहनीय रही
मैच के समापन के बाद इस टूर्नामेंट आयोजन समिति “”वीरांगना अवंती बाई लोधी “”यूथ संगठन खोरा के द्वारा दोनों टीमों को विजेता एवं उपविजेता शील्ड और इनामी राशि के साथ साथ दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमें सरवंशी और किरतपुर को भी फील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम समापन के बाद वीरांगना अवंती बाई लोधी यूथ संगठन के अध्यक्ष आदरणीय दीनदयाल सिंह लोधी एवं संयोजक आदरणीय जग प्रसाद सिंह लोधी एवं कोषाध्यक्ष श्री अविनाश प्रताप सिंह जी एवं संगठन मंत्री लोधी राजेश कुमार लोध ने सभी अतिथियों का और टूर्नामेंट में सम्मिलित हुई सभी आठों पंचायतों की टीमों का एवं हजारों की संख्या में उपस्थित सभी क्रिकेट प्रेमियों का आभार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की सफलता के लिए बहुत-बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

