google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Sports

शुभमन गिल बने भारत के नए कप्तान, पंत होंगे उप कप्तान

दिल्ली. शुभमन गिल भारत के नए कप्तान बनाए गए हैं. भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए शनिवार को टेस्ट टीम की घोषणा की. चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर ने कहा कि शुभमन गिल टीम के कप्तान और ऋषभ पंत उप कप्तान होंगे. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 20 जून से पहला टेस्ट मैच खेलेगी. यह रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद भारत की पहली सीरीज होगी.

भारतीय टेस्ट टीम में पांच महीने में भारी बदलाव हो गया है. पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया जाने वाली और इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय टीम में कम से कम 5 बदलाव हैं. भारतीय टीम में सबसे चौंकाने वाला बदलाव करुण नायर की वापसी रही है. वे 8 साल बाद टीम में लौटे हैं. दूसरी ओर, सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया है. शमी ने आखिरी टेस्ट 2023 में खेला था. शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर अजित आगरकर ने कहा, ‘वे बहुत युवा हैं. हमने उनमें सुधार देखा है. भारतीय टीम की कप्तानी करना बहुत दबाव वाला काम है लेकिन हमें उनसे उम्मीद है.’ शुभमन गिल भारत के तीसरे सबसे कम उम्र के कप्तान होंगे. आज जब टीम की घोषणा हुई है तब उनकी उम्र 23 साल 258 दिन है. सचिन तेंदुलकर 23 साल 169 दिन की उम्र में कप्तानी कर चुके हैं. सबसे कम उम्र के भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी थे, जिन्हें टाइगर पटौदी भी कहा जाता था. पटौदी ने जब पहली बार देश की कमान संभाली तब उनकी उम्र 21 साल 77 दिन थी.

भारतीय टेस्ट टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *