Politics

सिद्धारमैया का ऐलान, 5 साल तक मैं ही रहूंगा मुख्यमंत्री

दिल्ली, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने साफ कहा है कि वह पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या वह 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, तो उन्होंने जवाब में कहा, “हां, मैं रहूंगा। इसमें शक क्यों है?”

उनका यह बयान उस समय आया है जब भाजपा और जेडीएस यह दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस के अंदर सत्ता-साझाकरण को लेकर मतभेद हैं। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा गर्म है कि साल के अंत में उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को मुख्यमंत्री पद सौंपा जा सकता है।

दावों पर सिद्धारमैया का पलटवार

सिद्धारमैया ने BJP नेताओं आर. अशोक, बी.वाई. विजयेंद्र और चलवाडी नारायणस्वामी द्वारा दिए गए बयानों पर कहा कि, क्या वे हमारे आलाकमान हैं? उनके कहने से आप मान लेंगे? उन्होंने मीडिया से भी आग्रह किया कि वे ऐसे बयानों की पहले पुष्टि करें।

शिवकुमार ने भी दिया समर्थन

इससे पहले उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बेंगलुरु में कहा कि कांग्रेस सरकार में किसी तरह का असंतोष नहीं है, और मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है। बता दें, मई 2023 में जब विधानसभा चुनाव हुए थे, तब मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच खींचतान चली थी, लेकिन बाद में पार्टी ने शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बना दिया था।

क्रमिक मुख्यमंत्री योजना की अटकलें

उस वक्त मीडिया में ऐसी खबरें भी आई थीं कि कांग्रेस ने क्रमिक मुख्यमंत्री (rotational CM) का फॉर्मूला तय किया है, जिसके अनुसार ढाई साल बाद शिवकुमार मुख्यमंत्री बन सकते हैं, लेकिन पार्टी की ओर से कभी इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *