GST दरें घटाने की तैयारी में सरकार, सस्ते हो सकते हैं रोजमर्रा के ये सामान…
इनकम टैक्स में राहत देने के बाद अब केंद्र सरकार GST को लेकर आम जनता को बड़ी राहत देने की दिशा में आगे बढ़ रही है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार जल्द ही 12% के जीएसटी स्लैब में बदलाव कर सकती है, जिससे कई जरूरी चीजें सस्ती हो सकती हैं।
सरकार दो विकल्पों पर विचार कर रही है
1. 12% GST स्लैब में शामिल अधिकतर वस्तुओं को 5% स्लैब में लाना
2. 12% स्लैब को पूरी तरह खत्म करना
ये सामान हो सकते हैं सस्ते
-घी, मक्खन, प्रोसेस्ड फूड
-छाता
-सिलाई मशीन, प्रेशर कुकर, बर्तन
-आयरन (कपड़े प्रेस करने वाली)
-गीजर, छोटी वॉशिंग मशीन
-साइकिल
-1000 से ऊपर के कपड़े
-₹500 से ₹1000 के जूते-चप्पल
-वैक्सीन की कई किस्में
-स्टेशनरी
-टाइल्स
-कृषि औजार
सरकार को घाटा, लेकिन बनेगी खपत की उम्मीद
इस कदम से सरकार पर ₹40,000 से ₹50,000 करोड़ तक का वित्तीय बोझ आ सकता है, लेकिन सरकार मानती है कि इससे खपत में इजाफा होगा और आने वाले वक्त में राजस्व भी बढ़ेगा। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी जीएसटी दरों को सरल बनाने की बात कही थी।
कुछ राज्य कर रहे विरोध
हालांकि, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य इस प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। उन्हें डर है कि इससे उनके राज्य के राजस्व पर असर पड़ेगा। यही वजह है कि फैसले में देरी हो रही है।
सूत्रों के अनुसार, 56वीं जीएसटी परिषद बैठक में इस पर निर्णय लिया जा सकता है, जो इस महीने के अंत तक संभावित है। जीएसटी में अब तक फैसले आम सहमति से हुए हैं, लेकिन इस बार वोटिंग की नौबत भी आ सकती है।