google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

कानपुर में स्लीपर बस पलटी, बच्चे का सिर कटा

कानपुर में बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से आ रही तेज रफ्तार स्लीपर बस पलट गई। हादसे में 5 साल के बच्चे समेत 3 यात्रियों की मौत हो गई। 6 बच्चों समेत 25 से ज्यादा घायल हैं। हादसा इतना भयानक था कि बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया। उसकी मां का पैर कट गया। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा। पिता को चोटें आईं।

वो अपनी छोटी बच्ची को गोद में लेकर अस्पताल में इधर-उधर भटकता रहा। बार-बार बेटे को देखने की जिद करता रहा। फिर वह पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचा। बिना सिर की लाश देखकर घुटनों के बल गिर पड़ा। फूट-फूट कर रोने लगा। पुलिसवालों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह चिल्ला-चिल्लाकर रोता रहा।

बार-बार वह बेटे की सिर कटी लाश देखने की कोशिश करता, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया। रोते-रोते वह बेसुध होने लगा। जिसने भी पिता को देखा, अपने आंसू नहीं रोक पाया। एक पिता का दर्द वहां मौजूद हर शख्स ने महसूस किया।

हादसा कानपुर के अरौल में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ। बस (BR21P9389) दिल्ली के आनंद विहार से बिहार के सिवान जा रही थी। इसमें कुल 45 यात्री थे। घटना मंगलवार तड़के 3.20 बजे हुई। उस वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। स्लीपर बस पहले डिवाइडर पर चढ़ी। फिर पलट गई। बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। घायल यात्रियों ने बताया कि अचानक तेज झटका लगा। चीख-पुकार मच गई। बस की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि एक्सप्रेस-वे पर 50 फीट तक घिसटती चली गई। सन्नाटा होने के चलते काफी देर तक यात्री अंदर तड़पते रहे। फिर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को जैसे-तैसे बाहर निकाला।

हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 100 मीटर तक शीशे और पार्ट्स बिखर गए। अंदर यात्री सीटों के बीच फंस गए। अफरा-तफरी के बीच पुलिस टीम पहुंची। सीटें काटकर यात्रियों को निकाला गया।

ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ बस (BR21P9389) नालंदा आरटीओ में साल- 2018 में प्रवीण अग्रवाल के नाम पर रजिस्टर्ड हुई थी। यात्रियों के मुताबिक, रास्ते में ड्राइवर को झपकी आने से बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे के बाद हम लोग करीब 15-20 मिनट तक बस के अंदर फंसे रहे। ड्राइवर नशे में लग रहा था, क्योंकि बस काफी लहराकर चला रहा था।

बस में यूपी, बिहार, दिल्ली और हरियाणा के यात्री थे हादसे के बाद चालक और कंडक्टर मौके से भाग गए। अरौल इंस्पेक्टर जनार्दन यादव ने बताया- घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल पहुंचाया गया। बस में यूपी, बिहार, दिल्ली और हरियाणा के यात्री थे।

वहीं, मृतकों की पहचान 5 साल के अनुराग पुत्र अजय (शिवांग, बिहार), नसीम आलम (20) पुत्र सुहेल अहमद (बिहार) और शशि कुमार (26) पुत्र धर्मेंद्र गिरी (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। अनुराग की मां का पैर कट गया। आईसीयू में उनका इलाज चल रहा, जबकि पिता अजय को भी चोटें आई हैं।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *