Live News

बुलंदशहर : बारात का खाना खाकर बीमार हुए 181 बाराती

Share News
5 / 100

बुलंदशहर में एक शादी समारोह में मिलावटी पनीर का सेवन करने से 181 बारातियों की हालत गंभीर हो गई। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव रामगढ़ी से चांसी रसूलपुर गई बारात में शामिल लोगों ने रात के खाने में पनीर के व्यंजनों का सेवन किया था। बारात लौटने के बाद लोगों को उल्टी और पेट खराब की शिकायत होने लगी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी मरीजों को तत्काल जहांगीराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया। जहां 18 डॉक्टरों, फार्मासिस्ट और नर्सों की टीम ने मरीजों की जांच की

बुलंदशहर के सीएमओ डॉ. अंजू अग्रवाल के अनुसार, कुल 181 मरीजों में से अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। हालांकि, 21 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। 4 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र में रेफर किया गया है। सभी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह घटना खाद्य सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद खामियों को उजागर करती है। फूड सेफ्टी विभाग के पास बड़े आयोजनों में खाद्य सामग्री की जांच के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। जो एक गंभीर चिंता का विषय है। इस घटना ने सामूहिक आयोजनों में खाद्य सुरक्षा के महत्व को एक बार फिर रेखांकित किया है।

फूड सेफ्टी विभाग की टीम अब तक बुलंदशहर में कई रेड कर चुकी है। जिनमें मिलावटी पनीर मसालों के उत्पादन और सप्लाई का खुलासा किया जा चुका है। बुलंदशहर में बड़े स्तर पर मिलावटी पनीर और मसाले तैयार किये जाते हैं। इस जानलेवा पनीर की खेप को शादी, होटल-रेस्टोरेंट में सप्लाई किया जाता है।

अनुमान लगाया जा रहा है इस शादी में भी मिलावटी पनीर की सप्लाई की गई। इसके सेवन से बड़ी संख्या में बाराती फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। जिला फूड सेफ्टी अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत पर फूड सेफ्टी टीम को भेजा गया है। जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *