खुर्जा एकेपी डिग्री कॉलेज में छात्रों को वितरित किया गया स्मार्ट फोन
खुर्जा के एकेपी डिग्री कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्नातक बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खुर्जा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजना सिंघल, ब्लाक प्रमुख श्रीमती मोनिका सिंह, रोटरी क्लब के प्रेसीडेंट श्री सुशील कुमार, सचिव आराध्य कुमार तथा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती नीलू सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। इस तृतीय चरण में आज बीए तृतीय वर्ष की 201 छात्राओं को मोबाइल वितरित किए गए।