Latest

उन्नाव। स्वच्छ जल और उसकी एहमियत क्या होती है, स्कूली बच्चों ने भलीभांति जाना

Share News

उन्नाव। रुस्तम सिंह। । नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल ‘जल ज्ञान यात्रा’ का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। यात्रा का शुभारंभ एडीएम नरेन्द्र कुमार सिंह एवं सीडीओ ऋषि राज ने हरी झंडी दिखाकर किया। जल ज्ञान यात्रा के माध्यम से स्कूली बच्चों को यूपी में चल रही ‘हर घर जल’ योजना की जानकारी दी गयी। बच्चों को सबसे पहले विकास खंड विछिया की टीकर गढ़ी पाइप पेयजल योजना का भ्रमण कराया गया। यहां बनी पानी टंकी और पम्प हाउस दिखाया गया। ग्रामीणों को दी जा रही पानी सप्लाई की प्रक्रिया बच्चों को दिखाई गई। जिसके बाद स्कूली बच्चों ने पानी टंकी भी देखी। इसके बाद उनको ग्राम डकारी में 15 एमएलडी क्षमता के एसटीपी प्लांट को दिखाया गया। इसके बाद उनको अकरमपुर स्थित जल विश्लेषण प्रयोगशाला में जल की गुणवत्ता की जांच दिखाई गई। स्कूली बच्चों ने भी यहां अपने हाथों से जल जांच की। इस यात्रा के द्वारा स्कूली बच्चों ने जल के महत्व को समझा और लोकगीत के माध्यम से जल संरक्षण के प्रति जागरूक भी हुए। इस यात्रा में शामिल हुए बच्चों का उत्साह और खुशी देखते ही बनी। यात्रा के दौरान जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ बच्चों के मन में उठे सवालों के जवाब वहां के अधिकारियों ने बहुत सरल और प्रभावी ढंग से दिए जिसे पाकर बच्चों के चेहरे पर संतुष्टि साफ़ देखी जा सकती थी। बता दें कि स्कूली बच्चों को जल की एहमियत और जल परियोजनाओं की जानकारी से जोड़ने के लिए यूपी में जल ज्ञान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसी सकारात्मक पहल करने वाला उत्तर प्रदेश एकमात्र राज्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *