खुर्जा में फिर पनपने लगा सट्टा कारोबार, कौन दे रहा संरक्षण
खुर्जा। नगर में पुलिस की सख्ती के बाद सट्टा कारोबार बंद सा हो गया था। लेकिन कुछ माह पहले से फिर से क्षेंत्र में सट्टा कारोबार अपनी जड़े जमाना शुरू कर दिया है। आखिर किसके सरंक्षण में हो रहा है यह कारोबार
खुर्जा नगर के गली-मोहल्लो से लेकर गांवो तक भी सट्टा की खाईबाड़ी करने वालो ने अपनी जड़े जमाना शुरू कर दी है। एक बार फिर से सट्टा का कारोबार अपनी जड़ जमाना शुरू कर दिया है। खुर्जा नगर के विभिन्न जगहों से लेकर गली-मोहल्ले में सट्टा कारोबार पनपने लगा है। फिर से सट्टा माफिया लोगों को अपने जाल में फंसाकर दीमक की तरह चट कर रहे है। पुलिस की सख्ती के बाद भी कारोबार बंद नहीं हो पा रहा है।