गणेशजी को पीले चावल दिखाकर हिंदू नववर्ष का किया आगाज
चौमू। हिंदू नववर्ष आयोजन समिति द्वारा गढ़ गणेश मंदिर में श्रीगणेश भगवान को पीले चावल का निमंत्रण दिया और पोस्टर का विमोचन किया गया। नववर्ष समारोह को लेकर हिंदू नववर्ष आयोजन संचालन समिति के सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी देते हुए ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों, कॉलेज, हॉस्टल, विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान, लाइब्रेरी, व्यापार मंडल सहित सभी समाजों के अध्यक्षों व सभी जनप्रतिनिधियों और सभी समाज बंधुओ से पोस्टर विमोचन कराकर नववर्ष शोभायात्रा के प्रचार प्रसार के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी बांटी गई। इस मौके पर सुरेश गोदारा, राजेश गोरा, रविंद्र शर्मा, कानाराम निठारवाल, बंटी सैनी, राहुल योगी, हरि नारायण सैनी, गजानन सैनी, अशोक सैनी, समीर चौधरी, राहुल दून, अजय यादव, भूपेंद्र शर्मा, हंसराज यादव, मुकेश, दिनेश सैनी, भानु राजपूत, धर्मा, लोकेश, राजेंद्र कुमावत, मालीराम यादव, उमेश जांगिड़ सहित कार्यकर्ता ने पोस्ट प्रसार के लिए अलग-अलग टीम बनाकर सभी हिंदू समाज के लोगों को पीले चावल दिखाकर शोभायात्रा में आने के लिए निमंत्रण देने के लिए रवाना हुए है।