शिव मंदिर में मूर्ति खंडित, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया
शिकारपुर के थाना पहासू क्षेत्र के गांव बाघऊ स्थित शिव मंदिर में मूर्ति खंडित करने की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत कराया। गांव निवासी बिन्नामी शर्मा ने बताया कि बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने गांव के प्राचीन शिव मंदिर परिसर में कांवड़ यात्रा के लिए लगे फ्लैक्स बोर्ड को फाड़ दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर पर स्थापित भैरों बाबा की मूर्ति को भी खंडित कर दिया गया। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बाघऊ गांव में पोस्टर फाड़े जाने और मूर्ति खंडित करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया है।
एहतियात के तौर पर मंदिर परिसर में पुलिस तैनात कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में अब शांति है। दोनों पक्षों को समझा दिया गया है और स्थिति सामान्य है।