अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रतिमा का अनावरण
रहली (सागर) (राधेलाल साहू), भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर रहली में अटल सेतु एवं अटल पार्क में भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर अटल पार्क में उनकी प्रतिमा का विधिवत अनावरण एवं पार्क का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री गोपाल भार्गव रहे। उन्होंने अटल जी को कार्यकर्ताओं के पथप्रदर्शक, राष्ट्रसेवा के महान देशभक्त, कवि हृदय, कुशल प्रशासक एवं भारत माता के सच्चे सपूत बताते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर 100 फीट ऊँचे भव्य राष्ट्रीय ध्वज का गौरवपूर्ण आरोहण भी किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अटल जी के असंख्य अनुयायियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र के प्रति अतुलनीय योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इसी गरिमामय अवसर पर रहली के अटल पार्क में त्रि-दिवसीय “रहली महोत्सव” का भव्य शुभारंभ भी किया गया। महोत्सव के अंतर्गत मुंबई से पधारे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने नागरिकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में दमोह लोकसभा सांसद श्री राहुल सिंह, देवरी विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया, बंडा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लम्बरदार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जाहर सिंह, रहली एवं गढ़ाकोटा नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

