News

NSS कैम्प 7 दिवसीय कैंप आयोजित हुआ

Share News
9 / 100

महासमुंद ssp एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के मार्गदर्शन में साइबर काईम जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 01.02.2024 माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद एवं एन एस एस बुढानशाहजी तेंदुकोना जिला महासमुंद द्वारा 07 दिवसीय शिविर में उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में साइबर अपराध के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया एवं महिला संबंधित अपराध के बारे में बताया व अपराध से बचने के तरीके के बारे में समझाया गया

छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहते हुए जीवन में सफलता हासिल करने एवं अपने और अपने समाज के प्रति दायित्व के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही महिला प्रधान आरक्षक सुचित्रा विदानी महिला आरक्षक अन्नु भोई विशेष आरक्षक मनोज डडसेना के द्वारा सेल्फ डिफेंस,साइबर क्राईम सुरक्षा के संबंध में एवं महिला अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *