Hindi News LIVE

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी, महिलाओं पर की थी अभद्र टिप्पणी

मथुरा. प्रसिद्ध कथावचक और भागवाताचार्य अनिरुद्धाचार्य द्वारा महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विवाद को बढ़ते देख मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक ने अपने बयान पर सफाई दी और माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि वह कभी नारी का अपमान नहीं कर सकते. उनकी टिप्पणी केवल कुछ महिलाओं के कृत्यों पर थी, पूरे नारी समाज पर नहीं थी.

दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में अनिरुद्धाचार्य ने कुछ लड़कियों की आयु को लेकर उनके चरित्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे महिला संगठनों और आम जनता में रोष फैल गया. खासकर कुछ शब्दों और संदर्भों को लेकर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया.

अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, मांगी माफी
विवाद बढ़ता देख अनिरुद्धाचार्य को आगे आकर सफाई देनी पड़ी. उन्होंने कहा कि उनका इरादा कभी भी नारी का अपमान करने का नहीं था. उनका बयान कुछ विशेष स्थितियों और व्यक्तियों के आचरण पर केंद्रित था, न कि पूरे नारी समाज पर. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में से कुछ शब्दों को काट दिया गया, जिससे मूल संदेश गलत तरीके से पेश हुआ. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, मैं कभी नारी का अपमान नहीं कर सकता. नारी तो हमारी लक्ष्मी है. अगर मेरी बातों से कोई बहन-बेटी आहत हुई है, तो मैं उनसे क्षमा चाहता हूं.

अनिरुद्धाचार्य ने यह भी कहा कि कई महिलाओं ने वायरल क्लिप का सिर्फ एक हिस्सा सुना और उसी के आधार पर नाराज हो गईं. उन्होंने अपने बयान का संदर्भ समझाते हुए कहा कि कुछ लड़कियों का लिव-इन रिलेशनशिप में रहना और चार-चार जगह मुंह मारना रिश्तों की गंभीरता को खत्म करता है. सलिए लड़की हो या लड़का दोनों को पहले तो चरित्रवान होना चाहिए. लेकिन उनका यह बयान पूरी तरह से कुछ लोगों के लिए था, पूरे समाज के लिए नहीं.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *