google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

देशभर में Swiggy, Zomato, Zepto और Blinkit के डिलीवरी पार्टनर्स की हड़ताल

दिल्ली/  न्यू ईयर 2026 (New Year 2026) ईव से पहले आज गिग वर्कर्स (Gig Workers)  (Swiggy, Zomato, Amazon, Flipkart समेत सभी डिलीवरी वर्कर्स) ने आज देशभर में हड़ताल का ऐलान किया है। ऐसे में आज आपका नए साल का जश्न खराब होने वाला है और पार्टी के लिए खाना ऑर्डर करने से लेकर ऑनलाइन डिलीवरी (Online Delivery) में परेशानी हो सकती है। उचित वेतन, सुरक्षा और अन्य कई मांगों को लेकर गिग वर्कर्स हड़ताल पर हैं।  

आज सभी APP प्लेटफार्म को ऑफ रहेंगी

इंडियन फेडरेशन ऑफ एप बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर (IFAT) के राष्ट्रीय महासचिव शेख सलाउद्दीन ने जानकारी देते हुए कहा कि आज देशभर में गिग वर्कर्स सभी एप आधारित प्लेटफार्म को ऑफ रखेंगे और प्रमुख जगहों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले लोगों को गिग वर्कर्स कहा जाता है। 25 दिसंबर को ऑनलाइन प्लेटफार्म कंपनियों को हड़ताल करके चेतावनी दी गई थी।

गिग वर्कर्स के लिए हड़ताल जरूरी

उन्होंने बताया कि गिग वर्कर्स से कोई बातचीत नहीं की गई और न ही कोई सुरक्षा और काम करने के घंटे निर्धारित किए गए हैं। इसीलिए आज 31 दिसंबर को फिर से हड़ताल जरूरी हो गई है। ऑनलाइन प्लेटफार्म कंपनियां इन सब मांगों पर ख़ामोश हैं। गिग वर्कर्स की मांग को लेकर सरकार को तुरंत हस्ताक्षेप करना चाहिए।

इंसेंटिव लेना हुआ कठिन

शेख सलाउद्दीन ने आगे कहा कि यह सिर्फ विरोध भर नहीं है, बल्कि गिग वर्कर्स के जीने और बुनियादी हक की लड़ाई है। गिग वर्कर्स को मिलने वाले ऑर्डर पर वेतन कम कर दिया गया है। इसके अलावा दूरी और समय के आधार पर मुआवजे को भी कम किया गया है। ऐसा करने से वर्कर्स को इंसेंटिव हासिल करना कठिन हो गया है और इसे मनमाने तरीके से बदल दिया गया है। नतीजा ये हुआ है कि गिग वर्कर्स को पहले से कम कमाई और ऑर्डर को पूरा करने के लिए ज्यादा काम करना पड़ा रहा है।

गिग वर्कर्स का हो रहा है शोषण

उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन एल्गोरिथम (Online algorithm) के जरिए गिग वर्कर्स का शोषण किया जा रहा है। 10 मिनट की डिलीवरी का मतलब है ज्यादा डिलीवरी का दबाव। ऐसे में तेज गति से वाहन चलाने से दुर्घटनाओं और मानसिक तनाव का खतरा लगातार बना रहता है। गिग वर्कर्स मशीन नहीं है, लेकिन लंबे समय तक काम करने पर इंसेंटिव देना यह सारी चीजें 10-10 घंटे तक काम करने पर मजबूर करती हैं।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *