News

लखनऊ : बिजली निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन, देशभर में बिजली कर्मी काली पट्टी बांधकर कर रहे विरोध

Share News
4 / 100

लखनऊ, विद्युत निगम के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स (एनसीसी ओईईई) के बैनर तले विरोध हो रहा है। इसमें यूपी और चंडीगढ़ विद्युत निगम के निजीकरण को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विरोध हो रहा है। 21 जनवरी को भी काली पट्टी बांधने का अभियान जारी रहेगा। वहीं, आज पूरे दिन काली पट्टी बांधकर विरोध किया जा रहा है।

प्री बिडिंग के विरोध में होगा प्रदर्शन

नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के पदाधिकारियों ने कहा कि उप्र में निजीकरण के लिए प्री बिडिंग कांफ्रेंस के विरोध में 23 जनवरी को देश के सभी राज्यों की राजधानियों में बिजली कर्मी विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस कर निजीकरण की प्रक्रिया निरस्त करने की मांग करेंगे। वहीं, 1 फरवरी को चंडीगढ़ की बिजली व्यवस्था निजी कंपनी द्वारा अधिग्रहीत किए जाने की योजना के विरोध में 31 जनवरी को देश के सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन होगा।

यूपी के इन जिलों में हुआ प्रदर्शन

मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, बरेली, देवीपाटन, अयोध्या, सुल्तानपुर, हरदुआगंज, पारीछा, जवाहरपुर, पनकी, ओबरा, पिपरी, अनपरा, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, आजमगढ़, बस्ती, अलीगढ़, मथुरा, झांसी, बांदा,आगरा, कानपुर में प्रदर्शन हुआ है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने राजधानी लखनऊ में लेसा, मध्यांचल मुख्यालय, पारेषण भवन, एसएलडीसी, उत्पादन निगम और शक्ति भवन मुख्यालय पर सभाओं को संबोधित किया।

प्री बिडिंग को निरस्त करने की मांग

संघर्ष समिति ने कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट नियुक्त करने हेतु प्री बिडिंग कांफ्रेंस को तत्काल रद्द किया जाए। अन्यथा बिजली कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त हो रहा है। बिजली कर्मी प्री बिडिंग कांफ्रेंस का प्रान्त भर में प्रबल विरोध करेंगे। नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स में आल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन, आल इंडिया पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन,आल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज फेडरेशन, आल इंडिया पावर मेन्स फेडरेशन प्रमुख अखिल भारतीय फेडरेशन हैं।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *